Breaking News

बॉलीवुड में जल्द ही कमबैक करेंगी बिपाशा बसु

मुंबई, जानी मानी अभिनेत्री बिपाशा बसु बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही है। करण सिंह ग्रोवर से शादी करने के बाद बिपाशा बासु फिल्मों से दूर हो गयी थी। करीब चार साल बाद बिपाशा फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। वह जल्द ही फिल्म आदत में नजर आएंगी।

बिपाशा ने बतायाए श्मैं कभी हताश नहीं हुई। मैं भाग्यशाली हूं और हमेशा अपनी शर्तों पर जीती हूंए न कि उद्योग के मानदंडों पर। मुझे स्टारडम खोने का डर नहीं थाए लेकिन हांए निश्चित रूप से प्रासंगिकता खोने का डर है। डर इसलिए हैए क्योंकि इसमें न सिर्फ एक कलाकार के रूप मेंए बल्कि एक व्यक्ति के रूप में भी बहुत निवेश हुआ है।

बिपाशा ने कहाए श्मुझे प्रासंगिकता खोने का थोड़ा डर हैए लेकिन स्टारडम खोने का ज्यादा डर नहीं हैए क्योंकि मैं वही हूं जो मैं थी। शुरुआत से ही सही मेरी इच्छाएं सहज रही हैं। काम और करियर से ऊपर मेरा पारिवारिक जीवन हमेशा से प्राथमिकता में रहा है। श् फिल्म श्आदतश् में एक बार फिर वह करण के साथ दिखेंगी। इससे पहले वह एलोन में उनके साथ काम कर चुकी हैं।