बॉल टैंपरिंग विवाद में प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ घर लौटे, कहा खोया विश्वास हासिल करूंगा

मेलबर्न, आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने गेंद से छेड़खानी प्रकरण के कारण खोया विश्वास फिर हासिल करने का वादा करते हुए कहा कि विवाद के बाद लोगों से मिले सहयोग से वह अभिभूत हैं ।
स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर लिखा आस्ट्रेलिया लौटकर अच्छा लग रहा है । मुझे हालात से सामंजस्य बिठाने में समय लगा लेकिन अब इस पर लौटने का समय है । उन्होंने कहा मुझे इतने ईमेल और पत्र मिले कि यह अविश्वसनीय है । लोगों से मिले समर्थन और सहयोग से मैं अभिभूत हूं । मुझे आपका खोया विश्वास फिर पाने के लिये काफी मेहनत करनी होगी ।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का और कैमरन बेनक्रोफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था । उस घटना के बाद से यह भावी योजना को लेकर स्मिथ का पहला बयान है ।
उन्होंने कहा इस दौरान मम्मी, डैडी और डानी मेरे साथ डटे रहे और इसके लिये मैं उनका शुक्रगुजार हूं । दुनिया में सबसे अहम परिवार है और मैं उनके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद देता हूं ।’’