रोम, रोहन बोपन्ना एटीपी रोम मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए जबकि इसके साथ ही चल रही डब्ल्यूटीए टेनिस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में सानिया मिर्जा को भी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
बोपन्ना और उनके साझेदारी पाब्लो क्युवास को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद पियरे ह्यूज हरबर्ट और निकोलस माहुत की चौथी वरीय जोड़ी के खिलाफ 4507375 यूरो इनामी हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में 6-7 7-6 10-12 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस बीच डब्ल्यूटीए स्पर्धा में तीसरी वरीय सानिया मिर्जा और यरोस्लाव श्वेदोवा की जोड़ी को 3076495 डालर इनामी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में युंग यान चान और मार्टिना हिंगिस की दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 3-6 6-7 से हार झेलनी पड़ी।