नई दिल्ली ,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को पास होने में मदद करने के लिए प्रश्नपत्र में काफी बदलाव किया है.
जो कैंडिडेट्स अगले साल बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं उन्हें प्रश्नपत्र में विकल्प वाले प्रश्नों की अधिक संख्या देखने को मिलेगी. पहले स्टूडेंट्स को केवल लॉन्ग टाइप सवालों में ही विकल्प मिलते थे लेकिन अब उन्हें शॉर्ट सवालों में भी विकल्प मिलेंगे. सीबीएसई ने प्रश्नपत्र में विकल्प वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ाकर 33 फीसदी कर दी है.
साल 2019 में किस तरह के प्रश्नपत्र स्टूडेंट्स को देखने को मिलेंगे इससे रूबरू कराने के लिए सीबीएसई ने सैंपल पेपर्स भी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी कर दिए हैं। अगर आप सैंपल पेपर चेक करना चाहते हैं तो इन लिंक्स पर जाएं।
http://cbseacademic.nic.in/SQP_CLASSX_2018_19.html
http://cbseacademic.nic.in/SQP_CLASSXII_2018_19.html