बोल्ड सीन में कोई मजा नहीं आता,जरीन

zareen khanमुंबई,सलमान खान के साथ वीर में पहली बार नजर आने वाली सीधी-साधी जरीन खान अब काफी बोल्ड हो चुकी है। जरीन ने हेट स्टोरी-3 में अपनी बोल्डनेस का जलवा दिखाया। हालिया रिलीज उनके एक म्यूजिक वीडियो में भी जरीन ने जमकर लिपलॉक और इंटीमेट सीन दिए हैं। ऑन स्क्रीन इस तरह के बोल्ड सीन करने वाली जरीन को ऐसा करने में कोई मजा नहीं आता है। अपने बोल्ड इमेज के लिए इन दिनों चर्चा में आने वाली जरीन खान का कहना है कि ऐसे सीन में कोई मजा नहीं आता है।

वहीं एक अभिनेत्री के तौर पर शूटिंग के वक्त इस तरह से सीन में कोई भी मजा नहीं होता। जरीन ने बताया, जब भी कोई बोल्ड सीन की शूटिंग होती है तो वहां उस समय बहुत सारे लोग रहते हैं। इतने सारे लोगों के बीच किसी बोल्ड सीन को करना बहुत मुश्किल होता है। वहीं जब आप एक दर्शक के तौर पर इसे सिनेमाघर में देखते हैं तो दूसरी बात होती है। जरीन ने साल 2010 में सलमान खान की फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। दरअसल जरीन को एक गायिका बनना चाहती थी लेकिन अभिनेत्री बन गई। उनके बचपन का सपना सिंगर बनने का था।

Related Articles

Back to top button