Breaking News

ब्राजील की टीम विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार- मार्सेलो बील्सा

रियो डी जनेरियो, अर्जेटीना व चिली की फुटबाल टीमों के पूर्व कोच मार्सेलो बील्सा का कहना है कि ब्राजील की टीम अगले साल होने वाले विश्व कप को जीतने की प्रबल दावेदार है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील ने लगातार आठ विश्व कप क्वालीफायर जीते हैं और मेजबान टीम के अलावा इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।

इस साल मार्च में पराग्वे को 3-0 से मात देकर ब्राजील ने अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया। फुटबाल कोचिंग सेमिनार के दौरान बील्सा ने एक बयान में कहा, अर्जेटीना का नागरिक होने के नाते मैं नहीं चाहूंगा कि ब्राजील जीते, लेकिन यह टीम जीत के पथ पर आगे बढ़ रही है।

सेमिनार को ब्राजील के कोच टीटे ने भी संबोधित किया। ब्राजील की राष्ट्रीय टीम की तारीफ करने के बावजूद बील्सा ने टीटे की तरफ देखते हुए कहा कि वह रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी मार्सेलो के स्थान पर लेफ्ट बैक के तौर पर एटलेटिको मेड्रिड के फिलिप लुइज को चुनेंगे क्योंकि वह रक्षा पंक्ति के अधिक बेहतर खिलाड़ी हैं।