Breaking News

ब्राजील की तैराक एना मार्सीला ने महिला मैराथन तैराकी में जीता स्वर्ण

टोक्यो, ब्राजील की तैराक एना मार्सीला कुन्हा ने यहां बुधवार को टोक्यो ओलंपिक खेलों में महिलाओं की 10 किमी मैराथन तैराकी में स्वर्ण पदक जीता।

मार्सीला ने एक घंटा 59 मिनट और 30.8 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण अपनी झोली में डाला, जबकि नीदरलैंड की अहरोन वान रौवेंडाल ने रजत पदक जीता, जिन्होंने एक घंटा 59 मिनट 31.7 सेकेंड के समय के साथ दूरी तय की। कांस्य पदक ऑस्ट्रेलिया की करीना ली के नाम गया, जिनका समय एक घंटा 59 मिनट 32.5 सेकेंड रहा।