ब्राजील में काेरोना के 65163 नये मामले, 2029 और मौतें

ब्रासीलिया,  ब्राजील में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 65,163 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,86,22,304 हो गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार देर रात यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार इस अवधि में कोरोना से 2,029 लोगों की मौत भी हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,20,095 हो गई है।

ब्राजील में महामारी की शुरुआत से अब तक एक करोड़ 69 लाख 30 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुये हैं। इससे एक दिन पहले देश में कोरोना के 43,836 नये मामले दर्ज किये गये थे और 2,081 लोगों की मौत हुई थी।

ब्राजील कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना से छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमित लोगों के मामले में अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील का तीसरा स्थान है।

Related Articles

Back to top button