ब्राज़ील में फुटबॉल क्लब में आग से कई मरे, 3 झुलसे

रियो डि जेनेरो,  ब्राज़ील की राजधानी रियो डि जेनेरो के एक फुटबॉल स्टेडियम में शुक्रवार को भयानक आग लग गयी जिसकी वजह से करीब 10 लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग झुलस गये।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना रियो डि जेनेरो स्थित फ्लेमिंगो फुटबॉल क्लब के नीन्हो दे उरुबु प्रशिक्षण मैदान में घटी। आग स्थानीय समय अनुसार सुबह पांच बजकर 10 मिनट पर लगी। आग को काबू करने में करीब दो घंटे का वक्त लगा।

अग्निशमन कर्मियों ने कहा कि झुलसे लोगों को अस्तपताल ले जाया गया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि प्रशिक्षण मैदान को दो महीने पहले ही खोला गया था।

Related Articles

Back to top button