ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को दूसरा झटका….

लंदन,  ब्रिटेन के सांसदों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें 15 अक्टूबर को देश में आम चुनाव कराने की मांग की गई थी।

इससे श्री जॉनसन की ब्रेक्जिट नीति (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने की प्रक्रिया) को एक और झटका लगा है जिन्होंने कहा था कि किसी भी परिस्थिति में 31 अक्टूबर तक ब्रिटेन बिना किसी समझौते के यूरोपीय संघ से अलग हो जाएगा।

ब्रिटेन की संसद के निचले सदन हाउस ऑफ काॅमन्स में श्री जॉनसन के प्रस्ताव पर हुए मतदान में 298 सांसदों ने इसका समर्थन किया जबकि 56 सांसदों ने इसका विरोध किया। इससे पहले बिना किसी समझौते के ब्रेक्जिट को रोकने के लिए संसद में एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।

ब्रिटेन में समय से पूर्व आम चुनाव कराने के लिए श्री जॉनसन को दो-तिहाई बहुमत की जरुरत थी, जिसे वह हासिल नहीं कर सके। ब्रिटेन में 2022 में आम चुनाव होने हैं। संसद को भंग करने के लिए श्री जॉनसन को 434 सांसदों के समर्थन की जरुरत थी।