ब्रिटेन में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की पुष्टि

लंदन, ब्रिटेन के आइल ऑफ वाइट में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक बयान में कहा, “हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह आइल ऑफ वाइट में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। विमान में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।”
इससे पहले, वायु दुर्घटना जाँच शाखा ने कहा था कि उसने दुर्घटना की जाँच शुरू कर दी है।
पुलिस के बयान में आगे कहा गया, “हम घटना की परिस्थितियों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन वायु दुर्घटना जाँच शाखा के साथ मिलकर काम करते रहेंगे।”
दुर्घटनाग्रस्त विमान के संचालक नॉर्थम्ब्रिया हेलीकॉप्टर्स ने पुष्टि की है कि आइल ऑफ वाइट के शैंकलिन क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में उसका विमान भी शामिल था। संचालक के अनुसार, विमान “उड़ान प्रशिक्षण ले रहा था।”