बड़े पैमाने पर सैनिको पर हमला,कई जवान मारे गये….

अदेन, यमन के उत्तरी प्रांत साडा में हौती विद्रोहियों ने बड़े पैमाने पर हमला किया, जिसके कारण मंगलवार को सऊदी अरब की समर्थन वाली यमन सेना के लगभग 25 सैनिक मारे गये।

एक सैन्य अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, “हौती विद्रोहियों ने साडा प्रांत के पूर्वी क्षेत्र कतफ में सैन्य टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में 25 सैनिक मारे गये तथा कई अन्य घायल हुए हैं। हौती विद्रोहियों ने कई सैनिकों को बंदी भी बना लिया है।”

साडा के प्रांतीय गवर्नर हादी तार्शन ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि कतफ के नजदी पिछले तीन दिनों से हौती विद्रोहियों और सैनिकों के बीच मुठभेड़ चल रहा है।

Related Articles

Back to top button