मुंबई, संजय लीला भंसाली विवाद पर अब सुशांत सिंह राजपूत घिरते जा रहे हैं। खास तौर पर सोशल मीडिया पर राजपूत संगठनों ने सुशांत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उनकी आने वाली नई फिल्मों को राजस्थान में रिलीज न करने देने की धमकी भी दी गई है। जयपुर में फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान सेट पर भंसाली के साथ मारपीट की घटना से आक्रोशित सुशांत ने अपने नाम के साथ राजपूत सरनेम को हटाने की बात सोशल मीडिया पर कही थी।
वे इसे भंसाली के प्रति अपने समर्थन से जोड़ रहे थे, लेकिन सोशल मीडिया पर ही कई राजपूती संगठनों ने सुशांत की घेराबंदी की और उनके राजपूत होने को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए। कई संगठनों ने यहां तक धमकी दी कि सुशांत के इस फैसले का जवाब उस वक्त दिया जाएगा, जब उनकी कोई नई फिल्म रिलीज के लिए राजस्थान आएगी। कई लोगों ने उनको धमकी दी कि राजस्थान में उनकी नई फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। हालांकि अब खबर मिल रही है कि सुशांत अपने फैसले से यू टर्न ले रहे हैं और फिर से राजपूत सरनेम जोड़ने की बात कह रहे हैं, लेकिन राजपूती संगठन अब उनसे माफी मांगने की बात कर रहे हैं।