वाराणसी, राज्य पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने देर शाम वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में आज राजघाट पर मची भगदड़ में 24 लोगों के मारे जाने की घटना के बाद घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। सूत्रों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है।
उन्होंने जय गुरु देव के कार्यक्रम को जारी रखने या रद्द करने के बारे में संबंधित अधिकारियों से चर्चा एवं स्थिति का जायजा लेने के बाद कल तक कोई फैसला लेने का संकेत अधिकारियों को दिया है।
इस बीच, जय गुरु देव के रामनगर इलाके में स्थित समागम स्थल पर अनुयायियों के आने का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत देश के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां आयोजित शाकाहार, सदाचार एवं शराब निषेध के संकल्प लेने के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैंं। सूत्रों ने बताया कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए हैं। स्थानीय पुलिस उन्हें कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने में भरपूर मदद कर रही है।