भगवान बुद्ध के बताये रास्ते पर ही काेरोना की इस लड़ई को जीता जा सकता है: मायावती


उन्होंनें कहा कि भगवान बुद्ध ने अहिंसा और त्याग का रास्ता अपनाया और पूरी दुनियां को संदेश दिया । उनके बताये रास्ते पर ही पूरे विश्व में तबाही मचा रहे कोरोना से जंग जीती जा सकती है ।
उन्हाेने अपने मुख्यमंत्रित्व काल मे अंबेडकर समग्र ग्राम विकास योजना शुरू की थी जिसे बाद की सरकाराें ने बंद कर दिया ।यदि वो योजना चलती रहती तो उत्तर प्रदेश के गांवों में कोरोना की यह बुरी हालत नहीं होती ।