अयोध्या, अयोध्या नगर निगम में समाजवादी पार्टी सपा की मेयर प्रत्याशी किन्नर गुलशन बिंदू ने आज दावा किया कि भगवान श्रीराम ने उनके समाज को अयोध्या की जनता की सेवा का वरदान दिया है। गुलशन बिंदु ने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने किन्नर समाज को वरदान दिया था कि तुम किसी भी रूप में अयोध्या की जनता की सेवा करोगी। अब वह अवसर आ गया है कि मैं मेयर बन कर जनता की सेवा कंरू।
अखिलेश यादव ने आरक्षण पर, मोदी सरकार की साजिश से किया आगाह
भगवान के काम में भी अखिलेश यादव ने CM योगी को दी मात, बातें नहीं काम बोलता हैं..
अखिलेश यादव ने कहा दोस्ती जारी रहेगी, जुड़ेगा एक और नया दोस्त?
उन्होंने कहा अयोध्या और फैजाबाद आने के बाद मै लगातार जनता की सेवा करती रही हूं और उसी का फल है कि समाजवादी पार्टी ने मुझे इस लायक समझा और चुनाव मैदान में उतार दिया। सपा प्रत्याशी ने बताया कि कि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अयोध्या में किस्मत अाजमा चुकी है।
ये क्या किया हार्दिक पटेल ने अखिलेश यादव के साथ?
भाजपा सरकार से त्रस्त जनता, समाजवादी प्रत्याशियों को जितायेगी-अखिलेश यादव
सपा ने सभी मेयर प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा की, देखिये किसकी कितनी हिस्सेदारी ?
उनके चुनाव मैदान में उतरने की वजह से उस समय सपा प्रत्याशी रहे तेजनारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय को भारतीय जनता पार्टी भाजपा उम्मीदवार लल्लू सिंह चौहान के खिलाफ जीत मिली थी। उन्होंने कहा कि उसके बाद फैजाबाद नगर पालिका परिषद का चुनाव आया तो उन्होने निर्दल के रूप में अध्यक्ष की उम्मीदवारी को लेकर चुनाव लड़ा और यहाँ से लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार गुप्ता से मात्र 200 वोटों से हार गयी। उन्होंने दावा किया कि वह हारी नहीं थी बल्कि उन्हे हराया गया था।
अखिलेश यादव ने स्वीकारा योगी सरकार ने विकास किया ,लेकिन ये वाला………
भारी विरोध के बावजूद, कन्हैया कुमार ने लखनऊ मे रंग जमाया, मोदी से लेकर योगी तक को खींचा
आंध्र प्रदेश की नयी राजधानी में बनेगा डॉ अंबेडकर का स्मारक, जानिये क्या-क्या होगा खास ?