नई दिल्ली, टर्बनेटर हरभजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई टीम इंडिया के चयन पर सवाल खड़े किए हैं। शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया था। इसके अलावा प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए भी टीम का चयन किया गया है। हरभजन सिंह ने टीम के चयन पर सवाल करुण नायर को लेकर उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि करुण नायर को टीम में न रखने पर आश्चर्य जाहिर किया है। भज्जी नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने कहा है कि करुण का चयन प्रैक्टिस मैचों के लिए भी न करना चौंकाने वाला है।
करुण की बेहतरीन फॉर्म के बारे में बताते हुए भज्जी ने लिखा है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 300 रन बनाए थे। ऐसे में उन्हें प्रैक्टिस मैच में भी न रखना अजीब फैसला है, वनडे की तो बात ही छोड़ दीजिए। वाह कमाल है! हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। हालांकि, तब तक लोग इसे रीट्वीट कर चुके थे और कई हमने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 मैचों में विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है। प्रैक्टिस मैच के लिए चुनी गई टीम का कप्तान एमएस धोनी को ही रखा गया है।