पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने पर बल देते हुए मंगलवार को कहा कि जल और हरियाली के बीच जीवन है, जल और हरियाली है तभी जीवन है।
श्री कुमार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत 11 सूत्री कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है। भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना जरूरी है।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “आने वाली पीढ़ियों की रक्षा के लिए हम सभी का बुनियादी दायित्व है कि पर्यावरण की रक्षा करें। जल और हरियाली के बीच जीवन है, जल और हरियाली है तभी जीवन है। हम सब अगर मिलकर चलेंगे तो पर्यावरण संकट में कमी आएगी।