नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से चौथी बार संसद में पहुंचने के लिए नामांकन करने के बाद कहा कि अमेठी और वहां लोगों से उनका वर्षों पुराना रिश्ता है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया अमेठी और यहाँ के लोगों से, प्यार और सम्मान का वर्षों पुराना रिश्ता है। यहाँ की मिट्टी में एक अलग ही जज्बा हैए जो न्याय के लिए लड़ने का हौसला देती है। इस प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। इसके साथ ही उन्होंने नामांकन के लिए जाते समय के अपने काफिले की एक फोटो भी पोस्ट की है।
इस तस्वीर में वह फूलों से सजी एक खुली गाड़ी में लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। उनके साथ उनकी बहिन तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्राए उनके पति रावर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चे हैं। वाड्रा ने भी इससे पहले एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि अमेठी उनके पिता की कर्मभूमि और उनके लिए पवित्र भूमि है और अमेठी से उनका दिल का रिश्ता है।