भाजपा के पूर्व विधायक का निधन

बलरामपुर , गैसडी से तीन बार भाजपा विधायक रहे बिन्दुलाल का आज दिल का दौरा पडने से निधन हो गया उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 90 वर्ष के थे.
बिन्दुलाल गैसडी सीट से 1977, 1991 और 1997 में विधानसभा चुनाव जीते थे। उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का करीबी माना जाता था।