भाजपा के पूर्व विधायक, समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

लखनऊ, समाजवादी पार्टी में चल रहा घमासान थमने की ओर है। वहीं अखिलेश यादव की साइकिल सवारी तय होने के साथ ही दूसरे दलों के नेताओं का सपा में शामिल होना शुरू हो गया। इसी क्रम में मंगलवार को सूबे की टूंडला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक शिव सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है, इससे पहले ही टूंडला विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व विधायक शिव सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। शिव सिंह ने मुख्यमंत्री अखिलेश की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।