गोरखपुर, भारतीय जनता पार्टी ने योगी का एक विवादित पोस्टर जारी किया है। योगी को राजनीति का जादूगर बताने वाले इस पोस्टर में कांग्रेस युवराज राहुल और कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित को गधा के रूप में पेश कर नया विवाद खड़ा कर दिया गया है। यूपी विधानसभा का चुनावी बिगुल बजने को है। राजनैतिक दल भी लगभग अपनी चुनावी तैयारियो को पूरा कर चुके हैं। ऐसे में भाजपा अलपसंख्यक मोर्चा के एक विवादित पोस्टर ने राजनैतिक गलियारे में भूचाल ला दिया है। वजह, पोस्टर में योगी आदित्यनाथ को एक जादूगर के रूप में पेश करते हुए यूपी की राजनीति की धुरी बताने का प्रयास किया गया है। पोस्टर की समीक्षा करने वाले राजनैतिक जानकारों का कहना है कि पोस्टर में यह बताने की कोशिश की गयी है कि वे अपनी योगी एक जादूगर हैं और उनकी राजनैतिक जादूगरी में कांग्रेस को हवा निकल जाएगी। अल्पसंख्यक मोर्चा ने जारी पोस्टर में अबकी बार योगी सरकार, पिछली केंद्र की कांग्रेस सरकार में 60 साल बेहाल लिखकर यूपी की बागडोर योगी के हाथों में सौंपे जाने का संदेश देने की कोशिश भी की गई है। समीक्षकों का कहना है कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता लोगो को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि 60 साल तक राज कर कांग्रेस ने देश को बदहाली के कगार पर पहुंचा दिया है। योगी अपने राजनीतिक जादूगरी से उत्तर प्रदेश को उबरेंगे।