भाजपा के मनगढ़ंत शराब घोटाले की कहानी का एक और ग़ुब्बारा फूटा: आप

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी ने पार्टी के नेता विजय नायर को सोमवार को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मनगढ़ंत शराब घोटाले की कहानी का एक और ग़ुब्बारा आज फूट गया।

आप के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने श्री नायर की ज़मानत को सत्य की जीत बताया। उन्होंने कहा, “सत्यमेव जयते। भाजपा के मनगढ़ंत शराब घोटाले की कहानी का एक और ग़ुब्बारा आज फूट गया। बिना सबूत, बिना कोई बरामदगी हुए विजय नायर को 23 महीने जेल में रखा। मक़सद सिर्फ़ एक- अरविंद केजरीवाल को चुनावों में नहीं रोक सकते तो उनकी पूरी टीम को और उन्हें ईडी-सीबीआई से गिरफ़्तार करवाकर जेल में रखो। देर लग सकती है लेकिन अंत में जीत तो सत्य को ही होती है।”

दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा, “भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ षडयंत्र रचा और पार्टी के अनेकों नेताओं को जेल में डाला लेकिन श्री मनीष सिसोदिया और विजय नायर को ज़मानत मिलने के बाद यह साबित हो जाता है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता।”

Related Articles

Back to top button