नयी दिल्ली , उत्तर प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री के लिए भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय चेहरा माने जा रहे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इस बारे में सवाल पूछे जाने पर रहस्यमय चुप्पी साध ली ।
नये वर्ष पर मीडियाकर्मियों के साथ संवाद के दौरान जब श्री सिंह से यह पूछा गया कि क्या वह उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनना पसंद करेंगे तो श्री सिंह ने मुस्कुराते हुए लंबी चुप्पी साध ली । हालांकि जब श्री सिंह से यह पूछा गया कि क्या वह अपनी उस राय पर कायम हैं जिसमें उन्होंने गृह मंत्री बनने के बाद कहा था कि 11 अशोक रोड यानी भाजपा मुख्यालय उनकी पहली पसंद है तो उन्होंने फिर चुप्पी लगायी लेकिन बाद में हंसकर इस सवाल को टाल दिया । अलबत्ता उन्हाेंने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया कि जब आप जैसे मीडियाकर्मी यहां दोस्त बन जायं तो अशोक रोड क्यों याद आयेगा ।
उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव के समय राजनाथ सिंह भाजपा अध्यक्ष थे । यह चुनाव भाजपा के प्रधानमंत्री पद के तत्कालीन उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चेहरे और संगठन में श्री सिंह की अगुवाई में लड़ा गया था । इस चुनाव में भाजपा ने पहली बार प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीता था । हालांकि चुनाव के बाद राजनाथ सिंह कैबिनेट बने और पार्टी की कमान मोदी के करीबी अमित शाह को दे दी गयी ।