वाराणसी, भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल ने वाराणसी की दो सीटों सहित पूर्वांचल में अपने चार प्रत्याशी उतारकर भाजपा को तगड़ा झटका दिया है।
अपना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने पूर्वांचल की चार सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है, जिसमें वाराणसी के सेवापुरी से नील रतन सिंह पटेल तथा रोहनिया से उदय सिंह पटेल सहित मिर्जापुर की चुनार विधानसभा सीट से अनिल सिंह पटेल व मडिहान से शिवकुमार सिंह उर्फ पिंटू पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा ने रोहनिया से सुरेन्द्र सिंह औढे, चुनार से पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के पुत्र अनुराग सिंह तथा मडिहान से रमाशंकर पटेल को पहले ही प्रत्याशी घोषित किया है। सिर्फ सेवापुरी सीट पर भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।