बुलन्दशहर , उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देने के लिए लोहियावादी, चौधरी चरण सिंह वादी और समाजवादियों का एक मंच पर आना जरूरी है।
जनता दल यूनाईटेड के महासचिव एवं प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए गैर भाजपाई दलों का महागठबंधन के प्रयास अभी भी जारी हैं।
उन्होंने कहा कि 23 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जीवन पर लिखी किताब के विमोचन कार्यक्रम में जुट रहे गैर भाजपाई नेताओं के बीच एक बार फिर से गठबंधन पर चर्चा होगी।
किसी समय सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के नजदीकी रहे जदयू महासचिव त्यागी ने आज फिर दोहाराया कि भाजपा को पटखनी देने के लिए लोहियावादी, चौधरी चरण सिंह वादी व समाजवादियों का एक मंच पर आना जरूरी
है। उन्होंने कहा कि रालोद, जदयू और बीएसफोर का गठबंधन हो चुका है। इस गठबंधन को आकार देने के लिए समाजवादियों को शामिल किया जाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि भले ही अभी तक इस कार्य में सफलता नहीं मिली है, लेकिन अंतिम क्षण तक प्रयास जारी रहेंगे।