जौनपुर, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शाहगंज विधानसभा से भाजपा-निषाद राज पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी रमेश सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता समेत तीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि कोतवाल सुधीर कुमार ने प्राथमिकी में लिखवाया है कि सोमवार को वह अपनी टीम के साथ बड़ागांव के पास चेकिंग कर रहे थे कि निषादराज पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह दस वाहनों के काफिले के साथ हूटर बजाते हुए पहुंचे, जहां सौ से अधिक लोगों ने उनका स्वागत किया। समर्थक नारेबाजी कर रहे थे और कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे।
उधर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह भारी भीड़ और ढोल नगाड़ों की थाप पर चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं। चुनाव आयोग की रोक के बावजूद उनके समर्थकों ने एम्बुलेंस का रास्ता रोका, भीड़ जुटाई और ढोल नगाड़े भी बजाये।