Breaking News

भाजपा, दलित मुक्त भारत बनाने का कर रही प्रयास: ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली,  केंद्र में भाजपा सरकार के तीन साल पूरा होने पर लोकसभा मेें कांग्रेस के मुख्य सचेतक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा, दलित मुक्त भारत बनाने का प्रयास कर रही है।

देश में आजकल कोई असहिष्णुता पर चर्चा करता है तो उसे देशद्रोही कहा जाता है।

 जानिये, भारत मे कौन सा प्रदेश, भ्रष्टाचार में नम्बर वन- कहां सबसे कम 

 इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि देश में जब आतंकी वारदात या सीमा घटना होती है तो कहा जाता है कि मुंहतोड़ जवाब देंगे लेकिन होता कुछ नहीं। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा पर दलित मुक्त भारत बनाने का आरोप लगाया। हाल ही मे, भाजपा शासित राज्यों मे हो रही दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर सिंधिया ने चिंता जाहिर की।

सातवें वेतन आयोग में बदलाव को मिली मंजूरी, कर्मचारी और पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

साथ ही उन्होंने गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी और कश्मीर में अशांति पर भी मोदी सरकार की नाकामयाबी का जिक्र किया। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान सबसे ज्यादा पीड़ा में हैं और जरूरी मुद्दों से ध्यान भ टकाकर भाजपा भावनात्मक मुद्दों को हवा दे रही है।

 शहीद कैप्टन आयुष यादव के पिता ने केंद्र सरकार से पूछा-“आखिर कब तक ऐसे ही सैनिक मरवाते रहोगे?