भाजपा नेता का दावा, 2019 से पहले अयोध्या में अचानक बनेगा भव्य राम मंदिर

अयोध्या, राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद डॉ0 रामविलास दास वेदांती का दावा किया है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण वर्ष 2019 से पहले होगा।

वेदांती ने  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या आने से पहले अपने बयान में कहा कि जिस तरह से विवादित ढांचा ढहाने की कोई भी अनुमति नहीं ली गई थीए उसी तरह से यहां पर भव्य मंदिर बनवाने के लिए किसी आज्ञा की जरुरत नहीं है। उन्होने कहा कि अयोध्या में वर्ष 2019 से पहले अचानक भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा।

उन्होंने कहा कि यहां पर भव्य मंदिर बनवाने के लिए किसी आज्ञा की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही राम मंदिर का निर्माण करा सकती है। वेदांती ने उम्मीद जताई कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी ही देश के दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे।

Related Articles

Back to top button