भाजपा नेता की बेटी से बदमाशों ने लूटपाट

गाजियाबाद, साहिबाबाद थाने की तुलसी निकेतन चौकी क्षेत्र में एक भाजपा नेता की पुत्री से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीन कर फरार हो गए।

थानाप्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया जाएगा। डीएलएफ कालोनी निवासी भाजपा महिला मोर्चा की महानगर महामंत्री कांता भटनागर की बेटी का मोबाइल बदमाशों ने लूट लिया।

नाराज भाजपा नेत्री ने चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि तुलसी निकेतन पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर पुलिस ने मोबाइल बरामद नहीं किया तो चौकी इंचार्ज के खिलाफ प्रर्दशन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button