भाजपा नेता के पास करोडों रुपए मिलना बड़ी हेराफेरी का प्रमाण : कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव के पास करोड़ों रुपए बरामद होना और उनके रंगे हाथों पकड़ा जाना बताता है कि नियमों का धड़ल्ले से दुरुपयोग किया जा रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में आज यहां कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े खुलेआम पैसे बांटने आए थे और उनके पास से पांच करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं। इसके साथ ही, उनके पास एक डायरी मिली है जिसमें 15 करोड़ रुपए का लेखा-जोखा है। इस बीच कांग्रेस जे पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, “मोदी जी, यह पांच करोड़ किसके पास से निकला है। जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल किया कि ये पैसा चुनाव के महज कुछ घंटे पहले क्यों बांटा जा रहा है जबकि नियम कहता है कि चुनाव प्रचार थम जाने के बाद कोई भी किसी दूसरे चुनावी इलाके में नहीं रह सकता, ऐसे में श्री तावड़े विरार पूर्वी में क्या कर रहे थे। यह आश्चर्य की बात है कि महाराष्ट्र चुनाव में सत्ता और संसाधनों का धड़ल्ले से दुरुपयोग किया जा रहा है और खुद भाजपा महासचिव ऐसा करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं।

उन्होंने कहा,”हमने महाराष्ट्र में पूरे चुनाव में सत्ता और संसाधनों का दुरुपयोग करते हुए भाजपा, उनके घटक दलों और राज्य की ‘महाझूठी सरकार’ को देखा है। अब भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ही पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल है कि चुनाव आयोग अब क्या करेगा। यह महाराष्ट्र की स्वाभिमानी जनता का अपमान और उनके मताधिकार की अवहेलना है।भाजपा सरकार चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष के बैग, हेलीकॉप्टर चेक करेगी लेकिन इनके नेता खुद ‘खोखे’ लेकर घूम रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button