अलवर, राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक जयराम जाटव और उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी मिली है।
पूर्व विधायक जयराम जाटव ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को वह केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिताजी की पगड़ी रस्म कार्यक्रम में हरियाणा के जमालपुर गए थे। तभी दोपहर में उनके बेटे के पास व्हाट्सएप कॉल आया जिसमें अन्जान व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए उन्हें और उनके पुत्र को 15 दिन में जान से मारने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने अलवर पुलिस अधीक्षक संजीव को शिकायत की तो उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। इसके बाद उनके पुत्र ने बुधवार देर शाम सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले आरोपी का पता लगा रही है। बताया जा रहा है कि जिस मोबाइल से व्हाट्सएप कॉल आई वह जयपुर के जगतपुरा के एक निवासी का बताया जा रहा है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
जय राम जाटव वर्ष 2003 में खैरथल और 2013 में अलवर ग्रामीण से भाजपा के विधायक रह चुके हैं।