Breaking News

भाजपा नेता समेत तीन के खिलाफ सपा नेता ने दर्ज कराया मुकदमा

इटावा,  समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण करने वाले पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया और उनके बेटे कमलेश समेत तीन के खिलाफ इटावा के बकेवर पुलिस थाने में अभद्रता और मारपीट के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि सपा के नगर अध्यक्ष ज्वाला कठेरिया ने सात जून को पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया और उनके बेटे कमलेश समेत तीन के खिलाफ बकेवर थाने में मारपीट के प्रयास की शिकायत की थी। शिकायत की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

उन्होने बताया कि ज्वाला प्रसाद कठेरिया का आरोप है कि वह लखना रोड स्थित बंबिया निवासी राजनारायण के घर अपने पुत्र गोलू के साथ गये थे जहां से वापस लौटते समय प्रेमदास कठेरिया व उनके पुत्र कमलेश कठेरिया ने उनके साथ अभद्रता की और मारपीट का प्रयास भी किया।

प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व सांसद का प्रेमदास कठेरिया और उनके बेटे कमलेश के खिलाफ धारा 323 506 और 504 के तहत मामला दर्ज कर सब इंस्पेक्टर राम प्रताप को जांच दी गई है।