भाजपा ने आप के घोषणा पत्र को बताया ‘छलावा पत्र’

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के घोषणा पत्र को ‘छलवा पत्र’ करार दिया है।

श्री सचदेवा ने सोमवार को कहा कि आज श्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र के नाम पर जो 15 गारंटियां जारी की हैं, वह गारंटी नहीं, बल्कि श्री केजरीवाल के 12 साल पुराने झूठे सपने हैं, जिन्हें ना एक दशक की सत्ता में रहते हुए पूरे किये और ना आगे करेंगे।

उन्होंने आप की 15 गारंटियों पर क्रमवार टिपण्णी की और कहा कि श्री केजरीवाल याद रखें उनकी कांठ की हांडी दो बार चूल्हे पर चढ़ गई, लेकिन अब वो कितनी भी कोशिश कर लें, सफल नहीं होंगे, क्योंकि उनकी हांडी अब जल चुकी है।

इस दौरान उन्होंने श्री केजरीवाल को चुनौती दी और कहा,“वह जब चाहें हमारे किसी भी प्रवक्ता से दिल्ली को दी 15 झूठी गारंटी पर बहस कर लें।”

Related Articles

Back to top button