Breaking News

भाजपा ने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त होने का लगाया आरोप

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर संवैधानिक बदलावों पर उनकी कथित टिप्पणी को लेकर तीखा हमला किया तथा कांग्रेस और उन पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया।

श्री शिवकुमार ने हालांकि पलटवार करते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ने नयी दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर श्री शिवकुमार के बयान को उद्धृत करते हुए सवालिया लहजे में कहा, “इसका क्या मतलब है कि अगर जरूरत पड़ी तो संविधान में बदलाव किया जायेगा। अब वह दावा करते हैं कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। हमारे संविधान में धर्म आधारित आरक्षण की अनुमति नहीं है। यह मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति नहीं है तो और क्या है।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनावी लाभ के लिए सांप्रदायिक राजनीति में लिप्त है। उन्होंने सवाल किया, “क्या राहुल गांधी कुंभ गये थे? उन्हें शर्म क्यों आ रही है? पहले वे मंदिरों में जाते थे, लेकिन अब ऐसा करना बंद कर दिया है। यह सब वोट के लिए है। वे बार-बार हार रहे हैं, लेकिन मुस्लिम तुष्टिकरण बंद नहीं करेंगे।”

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी ‘भारतीय संविधान के लिए खतरा’ है। उन्होंने कहा कि श्री शिवकुमार का कहना है कि सरकारी ठेकों में अवैध, असंवैधानिक मुस्लिम आरक्षण का समर्थन करना अंबेडकर विरोधी और संविधान के खिलाफ है। कांग्रेस हमेशा से आरक्षण और अनुसूचित जाति (एससी)/ अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के अधिकारों के खिलाफ रही है।”

इस बीच श्री शिवकुमार ने अपने बयान का बचाव करते हुए दावा किया कि इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।

उन्होंने बेंगलुरु में संवाददाताओं से कहा, “मैं एक समझदार, वरिष्ठ राजनेता हूं, श्री नड्डा से ज़्यादा अनुभवी हूं। मैं 36 साल से विधानसभा में हूं। मेरे पास बुनियादी सामान्य ज्ञान है। मैंने सहजता से कहा कि विभिन्न निर्णयों के बाद कई बदलाव होते हैं। पिछड़े वर्गों के लिए कोटे के अनुसार आरक्षण दिया गया है। मैंने कभी नहीं कहा कि हम संविधान बदलने जा रहे हैं। वे जो भी उद्धृत कर रहे हैं वह गलत है। वे इसे गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं। यह हमारी पार्टी है जिसने इस देश में संविधान लाया। मैं इस पर विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज करने के साथ ही मुकदमा करुंगा।”

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने श्री शिवकुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह वास्तव में संविधान और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का सम्मान करते, तो ऐसा बयान नहीं देते। उन्होंने कहा, “सभी जानते हैं कि अतीत में बदलाव किये गये थे, लेकिन धर्म के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं है। जिस तरह से उन्होंने बात की है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उनसे अपने बयान को पढ़ने का आग्रह करता हूं।”

भाजपा नेता सीआर केसवन ने इस विवाद को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जोड़ते हुए कहा कि वह(श्री गांधी) श्री शिवकुमार की संविधान विरोधी टिप्पणी के पीछे असली आवाज हैं। कांग्रेस ने हमेशा अपने सांप्रदायिक एजेंडे को पूरा करने के लिए एससी/एसटी और ओबीसी समुदायों को दी गयी गारंटी को छीनने की कोशिश की है। संविधान के लिए असली खतरा कांग्रेस है।