Breaking News

भाजपा ने की आजम खान के बेटे का, नामांकन रद्द करने की मांग

bjp1लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी ने सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला की चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन पर नामांकन के दौरान अधूरी जानकारी का आरोप लगाते हुए उनका नामांकन रद्द करने की मांग उठाई है।

भाजपा ने चुनाव आयोग से एक लिखित शिकायत में कहा है कि अब्दुल्ला आजम की आयु 25 साल नहीं है। साथ ही शिकायत में कहा गया है कि अब्दुल्ला ने अपनी पूरी सम्पत्ति का विवरण भी नहीं दिया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से कहा है कि अब्दुल्ला आजम ने नामांकन में अधूरी जानकारी दी है। जिससे उनका नामांकन रद्द किया जाय। गौरतलब हो कि सत्तारूढ़ दल के कैबिनेट मंत्री आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला पहली बार चुनाव मैदान में है। उन्हें रामपुर की स्वार सीट से सपा ने अपना प्रत्याशी बनया है। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने नोएडा के गलगोटियाज यूनिवर्सिटी से स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। अप्रैल 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने आजम खान को भड़काऊ भाषण देने की वजह से प्रचार करने से रोक दिया था। तब टांडा में होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए अब्दुल्ला खान को बुलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *