Breaking News

भाजपा ने महिलाओं को दिया धोखा : पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी(आप) की की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहली कैबिनेट में 2500 रुपए महीना देने की स्कीम पास करने का अपना वादा तोड़कर महिलाओं के साथ धोखा किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने आज कहा कि भाजपा ने पहली कैबिनेट में 2500 रुपए महीना देने की योजना पास करने का अपना वादा तोड़कर महिलाओं के साथ धोखा किया है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने द्वारका रैली में कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपए देने की स्कीम पास होगी। यही वादा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी किया था। उन्होंने कहा,“ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सबको झूठा साबित कर दिया। साथ ही ये भी साबित किया कि मोदी की गारंटी, कोई गारंटी नहीं, सिर्फ एक जुमला है।”

उन्होंने कहा,“ रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री बनते ही पहले दिन श्री मोदी और श्री जेपी नड्डा को झूठा साबित कर दिया। जेपी नड्डा ने भी कई रैलियां, रोड शो किए और हर जगह यही कहा था कि कैबिनेट की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना पारित की जाएगी लेकिन रेखा गुप्ता ने जेपी नड्डा को झूठा साबित कर दिया।”

‘आप’नेता ने कहा कि श्रीमती गुप्ता ने प्रधानमंत्री एक गारंटी को तो पूरी दिल्ली और देश के सामने झूठा साबित कर दिया कि पहली योजना में महिलाओं के लिए 2500 रुपए की योजना पारित होगी। आज दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में महिलाएं यही सवाल पूछ रही है कि 2500 रुपए कब आएंगे?

उन्होंने कहा,“ मुझे आश्चर्य हो रहा है कि रेखा गुप्ता अभी एक दिन पहले ही भाजपा की मुख्यमंत्री बनी हैं और पहले ही दिन श्री मोदी से पूछ रही हैं कि आप हमें एजेंडा बताने वाले कौन होते हैं?”