लखनऊ , उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिये बरेली और फिरोजाबाद में महापौर पद के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।इन नगर निगमों के लिये मेयर पद के उम्मीदवार की घोषणा के साथ ही भाजपा ने सूबे की सभी 16 नगर निगमों के लिये मेयर पद के प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक कर दिये हैं।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि बरेली में उमेश गौतम मेयर पद के उम्मीदवार होंगे जबकि फिरोजाबाद में नूतन ठाकुर को इस पद के लिये प्रत्याशी बनाया गया है।इन दो नगर निगमों के लिये मेयर पद के उम्मीदवार की घोषणा के साथ ही भाजपा ने सूबे की सभी 16 नगर निगमों के लिये मेयर पद के प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक कर दिये हैं।
इससे पहले जारी सूची मे भाजपा ने लखनऊ से संयुक्ता भाटिया, अलीगढ़ से डॉ. राजीव अग्रवाल, वाराणसी से मृदुला जायसवाल, मथुरा से डॉ. मुकेश आर्य बंधु, झांसी से रामतीर्थ सिंघल, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, गाजियाबाद से आशा शर्मा और सहारनपुर से संजीव वालिया को महापौर का उम्मीदवार बनाया है। साथ ही मेरठ से कांता कर्दम, अयोध्या से ऋषिकेश उपाध्याय, गोरखपुर से सीताराम जायसवाल, कानपुर से प्रमिला पांडेय और आगरा से नवीन जैन को महापौर पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है।
तीन चरणो वाले इस चुनाव में 22, 26 और 29 नवम्बर को वोट डाले जायेंगे जबकि मतों की गिनती एक दिसम्बर को होगी और इसी रोज सभी परिणाम सामने आने की संभावना है।