नयी दिल्ली, भाजपा पहलवान योगेश्वर दत्त को लोकसभा चुनाव में हरियाणा की एक सीट से उम्मीदवार बना सकती है। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य इकाई ने पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति से उनके नाम की सिफारिश की है। aसूत्रों ने कहा कि साल 2012 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर को सोनीपत अथवा रोहतक में से किसी एक सीट पर उम्मीदवार बनाया जा सकता है।