भाजपा मंत्री ने वोट नहीं देने पर दी ये बड़ी धमकी

जयपुर,  राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने  मतदाताओं को भावुक अपील करते हुए  कहा कि अगर उन्हें वोट नहीं दिया गया तो वह खुदकुशी कर लेंगे।

चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे श्रीचंद कृपलानी ने एक गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया तो वह आत्महत्या कर लेंगे। निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गादोल गांव में जन संपर्क करने के साथ ही एक छोटी सभा में श्री कृपलानी ने कहाएश्मैंने बहुत काम किया हैए लेकिन फिर भी मुझे वोट नहीं दिया तो मैं सुसाइड कर लूंगा।

कृपलानी के इस भाषण का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हुए वीडियो में ग्रामीण श्री कृपलानी की बात सुनकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वह वर्तमान में निम्बाहेड़ा सीट से विधायक हैं। कृपलानी ने खुदकुशी करने वाले अपने बयान पर सफाई देते हुए ष्यूनीवार्ताष्से कहा कि उन्होंने यह बात मजाक में कही है जिसे किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

Related Articles

Back to top button