भाजपा में हिम्मत नहीं जनता के बीच जाने की, इसलिये खरीद रही एमएलसी-अखिलेश यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के कई नेताओं के इस्तीफों के बीच पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा में जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं है, इसलिये वह एमएलसी की खरीद फरोख्त कर रही है.

अमित शाह के लखनऊ पहुंचते ही, सपा-बसपा के MLC की ख़रीद फ़रोख़्त शुरू, 3 का इस्तीफा

अखिलेश यादव हो सकतें हैं, महागठबंधन के नये नेता…

बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने बिहार में राजनीतिक भ्रष्टाचार किया है. यही एनडीए,   डीएनए   खराब होने की बात करती थी आप खुद देख लो. पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि DNA और NDA में लेटर सेम हैं, पता नहीं कैसे डीएनए खराब वाले मिल गए.

तेजस्वी यादव का हमला-नीतीश जी ये कौन सा सिद्धांत है… आपको शर्म नहीं आती

विपक्षी एकता न होने के चलते ही, देश को हो रहा लगातार नुकसान-शिवपाल सिंह यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वो हमारे एमएलसी को तोड़ रहे हैं. तोड़ने के लिये भाजपा वाले बड़े-बड़े लालच दे रहे हैं. उन्होने कहा कि भाजपा वालों में जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं है. चार महीने के अंदर ही जनता के बीच जाने से डर गई ये पार्टी.

नितीश के फैसले से नाराज, शरद यादव जल्द लेंगे फैसला, मान-मनौव्वल जारी

बिहार मे सरकार गठन के खिलाफ, सर्वोच्च न्यायालय जा सकते हैं: लालू यादव

अखिलेश यादव ने इस्तीफा देने वाले  बुक्कल नवाब के लिये कहा कि अभी मैंने बुक्कल नवाब के यहां मीठी सेंवई खाई थी. पूर्व सीएम बोले कि सपा ऑफिस से बुक्कल को फोन किया था, लेकिन वो कहीं बैठे थे. बुक्कल अगर कैद नहीं हुए होंगे तब मैं उनसे पूछूंगा की क्या कारण है.

समाजवादी परिवार की एकता की कोशिशें दिखाने लगी रंग, मुलायम सिंह हुये सक्रिय

शिक्षा मित्रों का कई जिलों मे आंदोलन जारी, शिक्षामित्र हरेश यादव की जहर खाने से मौत

ना- ना करते, प्यार तुम्ही से कर बैठे- अखिलेश यादव

Related Articles

Back to top button