Breaking News

भाजपा राजस्थान में फिर सरकार बनाएगी-अमित शाह

जयपुर,भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विश्वास जताया कि राजस्थान में फिर एक बार भाजपा की सरकार बनने वाली है।

जालौर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा,‘‘मैं डंके की चोट पर कहना चाहता हूं कि यहां फिर एक बार भाजपा की सरकार बनने वाली है।’’ उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें घुसपैठियों की चिंता की है लेकिन हमारे देशवासियों की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को केवल नरेन्द्र मोदी की सरकार निकाल सकती है, कांग्रेस उन्हें नहीं निकाल सकती है।