लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों का आगामी सोमवार से शुरु होने जा रहे सत्र के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों की कल बैठक बुलायी है।
बैठक में विधानसभा में नेता सदन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा विधान परिषद में नेता सदन और उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। हालांकिए यह दोनों ही अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं।
पार्टी सूत्रों ने आज बताया कि शाम चार बजे बुलायी गयी इस बैठक में सत्र में पार्टी की रणनीति के साथ ही राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के समय सभी के मौजूद रहने के निर्देश दिये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभिभाषण के दौरान विपक्ष कोई गडबडी नध्न कर सकेए इसके लिए सत्ता पक्ष का मौजूद रहना जरुरी है।
उधर, विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने बताया कि सत्रहवीं विधानसभा का यह पहला सत्र है। पक्ष.विपक्ष सभी का सहयोग लेकर सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक और निष्पक्ष ढंग से चलायी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि सदन का प्रत्येक सदस्य कार्यवाही चलाने में मदद करेगा।