भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव का निधन

लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कल देर रात कोरोना से निधन हो गया ।
सुरेश श्रीवास्तव लखनऊ मध्य से तीन बार विधायक चुने गये थे ।पिछले 11 अप्रैल को उनके कोरोना पॉजिटिव हो ने की जानकारी हुई थी ।उन्हें 13 अप्रैल को राजधानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया ।
श्रीवास्तव लखनऊ मध्य से 1996,2002 और 2007 में विधायक चुने गये थे । विधानसभा के लिये 2012 में हुये चुनाव में वो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार से हार गये थे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि ईश्वर उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे ।वो लखनऊ की राजनीति में वरिष्ठ और समर्पित नेता थे ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यथ ने अपने शोक संदेश में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है ।
भाजपा के एक और विधायक रमेश दिवाकर का भी कोरोना के कारण कल सुबह मेरठ के अस्पताल में निधन हुआ था ।