भाजपा समर्थक की मौत के मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में प्रयागराज में बहरिया क्षेत्र में कथित रूप से मारपीट की घटना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ता की मौत के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेवादा चौराहे के पास शनिवार को चुनाव की जीत की खुशी को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता नेवादा गांव में जश्न मना रहे थे कि इसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जिसमें सतीश चौहान (20) नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गयी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इंसपेक्टर समेत थाने के पुलिसकर्मियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए धरना दिया।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बहरिया इंसपेक्टर रवि प्रकाश, दरोगा संजय यादव, सिपाही विकास उपाध्याय और दीनदयाल दुबे काे निलंबित करते हुए जांच का आदेश दिया। उन्होने बताया कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को तहरीर पर रविवार की रात मुकदमा दर्ज कराया।

Related Articles

Back to top button