लखनऊ , समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके खिलाफ पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी ।
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव – विकास सिंह अध्यक्ष, विक्रांत यादव महासचिव निर्वाचित
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने पिछले नौ माह के दौरान जनहित का कोई नया काम नहीं किया। सपा जनता के साथ किये जा रहे अन्याय को बर्दास्त नहीं करेगी । भाजपा राज में जनता हर तरह से त्रस्त है। उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है । नेता सत्ता में मद में लोकतांत्रिक मर्यादाओं का तिस्तकार कर रहे हैं। सरकार की मनमानी के विरुद्ध सपा लोकतांत्रिक तरीके से सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अखिलेश यादव की सरकार द्वारा चलाई गई कई लोकहित की योजनाओं को बंद कर दिया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है। आये दिन लूट, हत्या अपहरण और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है । उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने यूपी 100 डायल व्यवस्था लागू की जिससे अपराध नियंत्रण होेता था अौर साथ ही 1090 वूमेन पावर सेवा में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं रुक रही थी लेकिन मौजूद इस सरकार ने इन व्यवस्थाओं को बर्बाद कर दिया।