भाजपा सरकार के खिलाफ, प्रदेश भर मे समाजवादी महिला सभा का प्रदर्शन

लखनऊ,    गोरखपुर मेडिकल कालेज में आक्सीजन गैस की कमी के कारण पचासो मृतक मासूम बच्चों की आत्मा की शांति तथा भाजपा सरकार के अमानवीय चेहरे को उजागर करने के लिए समाजवादी पार्टी की महिलाओं तथा छात्राओं ने आज राजधानी लखनऊ सहित गोरखपुर, बलिया, इलाहाबाद, मेरठ, तथा बरेली आदि जनपदों में भी कैंडिल मार्च निकाला।

अखिलेश यादव ने बच्चों की दर्दनाक मौत पर, योगी सरकार की खोली पोल, मुआवजे की मांग की

 मुलायम सिंह, 15 अगस्त को शुरू करेंगे, राजनीतिक यात्रा की नई पारी    

राजधानी लखनऊ में समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं तथा छात्राओं ने हिन्दी संस्थान के निकट टैगोर प्रतिमा के पास से प्रारम्भ कर जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक कैंडिल मार्च निकाला। प्रदर्शन में श्रीमती शीला सिंह, श्रीमती विद्या यादव, श्रीमती आरती पाल, श्रीमती गीता पाण्डेय, सुरैया सिद्दीकी, निता सचान, रूबी खान, रेनू बाला सिंह, मुन्नी पाल, सुनीता कश्यप, रचना यादव, पूजा यादव, मीनाक्षी यादव, अपूर्वा वर्मा, पूजा शुक्ला, सितारा बानो, रेनू सिंह, सलमा के अतिरिक्त सर्वश्री बृजेश यादव, दिग्विजय सिंह ‘देव‘ अतुल प्रधान, मो0 एबाद, गौरव दुबे आदि युवा नेता भी कैंडिल मार्च में शामिल रहे।  

क्रिकेटर उमेश यादव ने खोला, क्रिकेट से जुड़ा यह अहम राज…

योगी सरकार की लापरवाही ने ली, 30 बच्चों की जान

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार मासूम बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री जी ने 48 घंटे पहले गोरखपुर में समीक्षा बैठक की थी तब सभी तथ्य सामने क्यों नहीं आए। घटना सरकारी लापरवाही का कुपरिणाम है। इसकी मजिस्ट्रेटी जांच की घोषणा घटना पर लीपापोती किया जाना है। सरकार अपनी अकर्मण्यता और प्रशासनिक अक्षमता को छुपाने के लिए इसे सामान्य मौंते बताने की साजिश कर रही है। भाजपा सरकार में यदि जरा भी संवेदना शेष है तो श्री अखिलेश यादव द्वारा की गई मांग के अनुसार सरकार को मृतक बच्चों के परिजनों को 20-20 लाख का मुआवजा देना चाहिए और दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

 अमेरिका मे भी उठी, आरक्षण की मांग, जानिये क्या है प्रोजेक्ट “हाफ इनशियेटिव”

जानिये, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, 3 वर्षो में कितने करोड़ हुये खर्च ?

समाजवादी सरकार के समय श्री अखिलेश यादव ने गोरखपुर में एम्स की स्थापना के लिए कीमती जमीन मुफ्त दी थी। वहां मस्तिष्क ज्वर के इलाज के लिए 200 बेड का आईसीयू और 500 बेड का बच्चों का अस्पताल भी बनवाया था। समाजवादी सरकार में लिक्विड गैस की जो व्यवस्था की थी उसे भाजपा सरकार चलाने में भी विफल रही है। 102 और 108 नं0 एम्बूलेंस सेवा भी समाजवादी सरकार ने शुरू की थी जिसे भाजपा सरकार ने बर्बाद कर दिया। भाजपा सरकार इस हद तक दुराग्रही है कि श्री अखिलेश यादव की सरकार के जनहित के कामों को भी तबाह करने पर तुली है। भाजपा सरकार का चरित्र ही संवेदनहीन और जनविरोधी है।

यूपी स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, 71 डाक्टरों के हुए तबादले, देखिये पूरी सूची

राष्ट्रपति के लिए चाहिये खास जाति का अंगरक्षक, जातिवादी विज्ञापन पर मचा हंगामा

 भाजपा मुख्यालय का घेराव कर रहे, बीएड टीईटी बेरोजगारों पर जमकर लाठीचार्ज

Related Articles

Back to top button