कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दलितों के खिलाफ अपराधों को लेकर चिंता जाहिर की और केंद्र सरकार से उन लोगों के मामले सावधानी के साथ सुलझाने और उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, उना में दलितों के खिलाफ अपराध की घटना सुनियोजित है।दलित असुरक्षित हैं। मैं केंद्र सरकार से विनती करती हूं कि वह सावधानी के साथ दलितों की देखभाल करे और उन्हें पूरी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराये।
ममता बनर्जी ने कहा कि यह अस्वीकार्य है। गुजरात के उना में गाय की कथित हत्या पर दलित युवकों का जुलूस निकाला गया और उन्हें बर्बर तरीके से पीटा गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में इस घटना को लेकर नाराजगी है। दलित युवकों ने हालांकि, कहा कि वे मरी हुई गाय की चमड़ी निकाल रहे थे और उसे मारा नहीं था।