नई दिल्ली, भाजपा के दलित सांसद उदित राज ने एक बार फिर से क्रिकेट में आरक्षण की मांग की है। उन्होंने कहा कि दलितों को क्रिकेट टीम में शामिल होने का पूरा हक है। इनके साथ होने वाले भेदभाव को देखते हुए क्रिकेट में भी आरक्षण लागू हो जाना चाहिए।
दलितों के साथ न हो भेदभावः- एक चैनल को पर उदित राज ने कहा कि वह उस कदम के बारे में सोच रहे हैं जिससे दलितों के साथ भेदभाव न हो सके।
जब काबिल और प्रतिभावान लोग मौजूद हैं तो फिर उनका चयन किया जाना चाहिए और खेलने का मौका देना चाहिए। उन्होंने विनोद कांबली का हवाला देते हुए कहा कि भारत की 35 करोड़ दलित आबादी में प्रतिभा खोजना शुरु किया जाना चाहिए। कांबली को मिली दलित होने की सजा: सचिन तेंदुलकर के करीबी दोस्त और उनके साथ क्रिकेट खेलने वाले विनोद कांबली पर उदित राज ने ट्वीट किया कि कांबली को स्वीकर कर लेना चाहिए कि दलित होने की वजह से वह क्रिकेट से बाहर हो गए।
उदित राज ने कांबली का एक पोस्टर पोस्ट करते हुए उन्हें एकलव्य करार दिया। हालांकि पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने उदित राज की इन बातों का खंडन कर दिया। आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब उदित राज ने क्रिकेट में आरक्षण की मांग की हो। इससे पहले भी वो ये मुद्दा उठा चुके हैं।