पटना, बिहार के सासाराम से भाजपा सांसद छेदी पासवान को बड़ा झटका लगा है। पटना हाईकोर्ट ने उनकी उम्मीदवारी को अमान्य घोषित कर दिया है। छेदी पर चुनाव के दौरान दायर शपथ पत्र में तीन मामले छुपाने का आरोप लगाया गया था। इस तरह उनकी लोकसभा सदस्यता खतरे में आ गई है। हालांकि उनके पास सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का विकल्प है। पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को हराकर 16वीं लोकसभा में जगह बनाने वाले सासाराम के भाजपा सांसद छेदी पासवान के लिए एक नई मुसीबत आ गई है। उनके खिलाफ गंगा मिश्रा की ओर से पटना हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया था कि उन्होंने चुनाव के समय दायर हलफनामे में तीन अपराधिक मामलों को छुपाई थीं। इस मामले को पटना हाईकोर्ट ने सही पाया और उनकी उम्मीदवारी को शून्य घोषित कर दिया। न्यायमूर्ति केके मंडल की एकल पीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। छेदी बीजेपी के टिकट सासाराम से चुनाव जीते थे। इससे पहले वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं, इस फैसले पर छेदी पासवान ने कहा है कि मैं हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं। लेकिन इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत का दरवाजा खट खटखटाऊंगा।